नई दिल्ली,समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. 82 वर्षीय मुलायम को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के ICU में वेंटिलेटर पर रखा गया है. वह पिछले एक पखवाड़े से अस्पताल में भर्ती हैं. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने अखिलेश यादव से बात करके मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है. सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री ने सपा अध्यक्ष से यह भी कहा कि जिस भी संभव सहायता की जरूरत होगी, वह उसके लिए मौजूद हैं.
मेदांता अस्पताल से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के लिए अगले 24 घंटे बेहद अहम हैं. डॉक्टरों के मुताबिक, मुलायम सिंह की तबीयत अभी स्थिर बनी हुई है, लेकिन दवाओं का असर देखने के लिए उन्हें अगले 24 घंटे का इंतजार है. मेदांता गुरुग्राम के सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर ये है कि मुलायम सिंह के लिए अगले 24 घंटे बेहद अहम हैं। मुलायम सिंह यादव की डायलिसिस की जा रही है मुलायम सिंह की तबीयत अभी स्थिर बनी हुई है दवाओं के असर को लेकर डॉक्टर लगातार निगरानी कर रहे हैं। मुलायम सिंह यादव के यूरिन संक्रमण काफी बढ़ा हुआ है साथ ही ब्लड प्रेशर की समस्या भी काफ़ी बढ़ गई है।सांस लेने में तकलीफ के चलते ICU में रखा गया दोनों किडनी का डायलिसिस दिया जा रहा है दवाओं के असर देखने को 24 घंटे बेहद अहम.
पूर्व रक्षा मंत्री सिंह का पेशाब में संक्रमण काफी बढ़ गया है. इस कारण उनकी डायलिसिस भी की जा रही है. वहीं उनकी ब्लड प्रेशर की समस्या भी काफ़ी बढ़ गई है. सांस लेने में तकलीफ़ के चलते रविवार सुबह ICU में शिफ़्ट किया गया. स्थिति में कोई सुधार नहीं दिखा तो फाइनली डॉक्टरों ने वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा है.
वहीं सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बातचीत कर उनके पिता मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी ने सपा अध्यक्ष से यह भी कहा कि जिस भी संभव सहायता की जरूरत होगी, वह उसके लिए मौजूद हैं.
इस बीच मुलायम सिंह यादव की गंभीर स्थिति की जानकारी मिलते ही सपा समर्थक मेदांता अस्पताल के बाहर एकत्रित हो गए. इसके चलते समाजवादी पार्टी की तरफ से ट्वीट करते हुए अपील की गई कि अस्पताल के बाहर भीड़ ना लगाएं. वहीं अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव और चाचा राम गोपाल यादव के साथ मेदांता अस्पताल से लौट चुके हैं. अखिलेश यादव सहित ये सभी लोग रविवार की दोपहर को ही मेदांता पहुंचे थे.वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए ट्वीट कर लिखा कि मुलायम सिंह जी की खराब सेहत का समाचार प्राप्त हुआ. मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.