नई दिल्ली: आज से भारत टेक्नोलॉजी के एक नए युग में प्रवेश करने जा रहा है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में पहली 5 जी सेवा का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही वह इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 के छठे संस्करण का भी उद्घाटन करेंगे। जिससे 5 जी तकनीक के जरिए बिना किसी रुकावट के हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज देश में 5G दूरसंचार सेवाओं की शुरुआत करेंगे। देश में 5G सेवा शुरू होने के बाद संचार क्रांति के एक नए युग की शुरुआत होगी। इससे सीम लेस कवरेज (seamless coverage), हाई डाटा रेट, लो लेटेंसी और अत्यधिक विश्वसनीय संचार प्रणाली की सुविधा मिलेगी
बता दें कि प्रगति मैदान एक से चार अक्टूबर तक 4 दिवसीय इंडिया मोबाइल कांग्रेस कार्यक्रम आयोजित होगा। उल्लेखनीय है कि हाल ही में 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी आयोजित की गई थी और 1,50,173 करोड़ रूपये के सकल राजस्व के साथ दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को 51,236 मेगाहर्ट्ज आवंटित किया गया था।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली के प्रगति मैदान में पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी यहां एक कार्यक्रम में 5जी सेवाओं की शुरुआत करने वाले हैं। इस अवसर पर देश के तीन प्रमुख दूरसंचार ऑपरेटर भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी हाई स्पीड मोबाइल इंटरनेट सुविधा के शुभारंभ के दौरान दिल्ली के द्वारका सेक्टर 25 में मेट्रो के आगामी स्टेशन की भूमिगत सुरंग से 5जी सेवाओं के कामकाज का प्रदर्शन भी देखेंगे।
इस बीच, भारती एयरटेल और रिलायंस जियो पीएम मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी और गृह प्रदेश गुजरात के अहमदाबाद में 5जी मोबाइल सेवा लॉन्च करने जा रही है। दोनों राज्यों में प्रदेश के मुख्यमंत्री भी इस 5G लॉन्चिंग में हिस्सा लेने के लिए जुड़ चुके हैं। इस दौरान गुजरात और यूपी के सीएम भी लेंगे हिस्सा