रिपोर्टर:- मुहम्मद अल्ताफ ग्वालियर, गुना मक्सी की रेल लाइन को डबल करने की मांग को लेकर नागर विमानन मंत्री ज्याेतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है। पत्र में लिखा गया है कि ग्वालियर गुना, मक्शी के बीच अभी सिंगल रेल लाइन है, इसके कारण ट्रेनों का आवागमन भी अपेक्षाकृत कम होता है। यदि 400 किलोमीटर के इस सिंगल रेलमार्ग को डबल कर दिया जाता है तो ग्वालियर से मुंबई रेलमार्ग के साथ ही कई अन्य रेलमार्गाे के लिए यह अच्छा विकल्प हो सकता है।
पत्र में नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा है कि डबल लाइन होने के बाद मुंबई से आने एवं जाने वाली कुछ गाडियों को इस रूट पर स्थानांतरित किया जा सकता है। इससे ट्रेफिक भी कम होगा, साथ ही एक विकल्प भी खुल जाएगा। इससे क्षेत्र की व्यवसायिक व अार्थिक उन्नति भी होगी। उन्होंने लिखा है कि आर्थिक एवं व्यवसायिक उन्नति के लिए मैं इस ट्रेक को पहले डंबलिंग व इलेक्ट्रीफिकेशन कराने का प्रयास कर रहा था। इलेक्ट्रीफिकेशन का कार्य अब पूर्ण हो चुका है। अब डबलिंग कार्य भी शीर्ष ही प्रारंभ कराने की जरूरत है। वर्ष 2012-13 में मैंने इस कार्य के लिए प्रयास किया था जिसके बाद सर्वे किया गया था। इस सर्वे की रिपोर्ट 2017 में पूरी होकर रेलवे बोर्ड में मंजूरी के लिए लंबित पड़ी है। सर्वे में इस मार्ग को डबल करने की 2822 करोड़ रुपये अनुमानित लागत बताई गई थी।