पटना, राजधानी पटना के लोहियानगर माउंट कार्मेल विद्यालय में आयोजित एक सम्मान समारोह में आज सिने स्टार और समाजसेवी सोनू सूद ने मेडिवर्सल अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर सौरव चौधरी एवं डाक्टर निशिकान्त को बच्ची करीना के सफल इलाज के लिए धन्यवाद दिया । सूद फ़ाउंडेशन के अनुशंसा पर मेडिवर्सल अस्पताल ने जमुई की करीना नाम की एक गरीब बच्ची का मुफ़्त इलाज किया । करीना के दोनों हाथ जन्म से ही विकसित नहीं हो पाए हैं, लेकिन करीना के होसले बुलंद हैं। वह डॉक्टर बनना चाहती हैं और सोनू सूद उनके इस सपने में उनके साथ खड़े हैं। सफलतम सर्जरी के बाद अब करीना लिख पढ़ सकेंगी। बेगुसराय के मीट्ठी नाम की एक और बच्ची का मुफ़्त इलाज मेडिवर्सल अस्पताल की ऑर्थपीडिक टीम कर रही है। बताते चलें कि मीठी के पिता अभी इस दुनिया में नहीं हैं और मीट्ठी सेरब्रल पॉल्सी की मरीज़ हैं। सोनू सूद मीट्ठी से भी मिले और समाज के लोगों को और विद्यालय के बच्चों को ज़रूरतमंदों की सहायता करने हेतु प्रेरित किया। इस मौक़े पर उपस्थित लोहियानगर माउंट कार्मेल विद्यालय की निदेशक श्रीमती मीनू सिंह ने पूरी मेडिवर्सल टीम और उनके निदेशक श्री नवनीत रंजन को चिकित्सा के क्षेत्र में नेक कार्य करने हेतु बधाई दी ।
दुर्गा पूजा में विधि संधारण को लेकर जिला स्तरीय शान्ति समित का बैठक संबंधित सदस्यों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ सभागार में हुई
Muzaffarpur @दुर्गा पूजा में विधि संधारण को लेकर जिला स्तरीय शान्ति समित का बैठक संबंधित सदस्यों एवं पुलिस पदाधिकारियों के...