नई दिल्ली (एएनआई)। भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि वो इस बात से काफी खुश हैं कि जिस प्राइवेट सेक्टर को ग्रेनेड बनाने का जिम्मा सौंपा गया था उसने महज पांच माह के अंदर ही बेहतरीन काम करके दिखाया है। उनके मुताबिक मार्च 2021 में इसको मंजूर किया गया था और महज पांच माह के अंदर ही इस सेक्टर ने एक लाख से अधिक मल्टी मोड ग्रेनेड का प्रोडेक्शन किया है।
उनके मुताबिक इसमें एक खुशी की बात ये भी है कि ये प्रोडेक्शन ऐसे समय में किया गया है जब देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर अपने चरम पर थी और इस दौरान देश का पूरा सिस्टम ही मानों रुक सा गया था। ऐसे समय में भी इस प्रोडेक्शन को मुकाम तक पहुंचाकर कर इस सेक्टर ने देश को मजबूत किया है।