चंडीगढ़, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज भाजपा में शामिल हो गए। पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस से अलग होकर नई पार्टी बनाने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साथ ही अपनी पार्टी ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ (PLC) पार्टी का भी विलय भाजपा में किया। उन्हें केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने पार्टी में ज्वाइन करवाया। इस दौरान मंच पर उनके साथ बीजेपी नेता सुनील जाखड़, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा सहित अन्य नेता मौजूद रहे। कैप्टन अमरिंदर के साथ बेटा रणइंदर सिंह, बेटी जयइंदर कौर, पूर्व डिप्टी स्पीकर अजैब सिंह भट्टी, पूर्व सांसद केवल सिंह, पूर्व विधायक हरजिंदर सिंह, पूर्व विद्याक प्रेम मित्तल, बलबीर राणा सोढ़ी, रचना सिंह, मेवाड़ सिंह, पूर्व विधायक हरचंद कौर, कमल दीप सैनी, नसीर खातून मलेरकोटला की पूर्व विधायक की बेटी ने भी बीजेपी का दामन थामा।
बीजेपी में शामिल होने के बाद एक बार फिर सुनील जाखड़ और कैप्टन अमरिंदर एक साथ नजर आए। बीजेपी में शामिल होने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने महारानी प्रणीत कौर मसले पर कहा, यह जरूरी नही की जो पति करे वही पत्नी भी करे। कैप्टन अमरिंदर की पत्नी सांसद परनीत कौर फिलहाल कांग्रेस में रहेंगी।
विदित हो कि बीजेपी और पंजाब लोक कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ा था, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली थी।