बेगूसराय के बाद हाजीपुर में बीच सड़क पर अपराधियों की ताबड़तोड़ फायरिंग, उसके बाद बड़े आराम से चलते बने अपराधी, कोई हताहत नहीं, पुलिस को भनक तक नहीं मिली

बेगूसराय के बाद अब हाजीपुर में बेखौफ बदमाशों ने फायरिंग की है। बताया जा रहा है कि हाजीपुर में बीच सड़क पर अपराधियों की ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। रविवार की देर रात बेखौफ अपराधियों ने हाजीपुर शहर में ताबडतोड गोलियां चलायीं हैं। बीच सड़क पर फायरिंग करने के बाद अपराधी आऱाम से निकल गए। हालांकि इस फायरिंग की घटना में किसी के घायल होने की अब तक सूचना नहीं है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस खाली खोखा तलाश रही है। बताया जाता है कि रविवार की देर रात हाजीपुर शहर के बीचोबीच फायरिंग की ये वारदात हुई है। बाइक सवार अपराधियों ने शहर के मड़ई रोड में अंधाधुंध फायरिंग की। गोलियां चलाते हुए अपराधी राजेन्द्र चौक की ओर भाग निकले। इस घटना के बाद लोगों में दहशत फैल गया है। हालांकि अपराधियों ने किसी आदमी को निशाना नहीं बनाया, लिहाजा किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पासवान चौक की तरफ से शहर में घुसे स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार अपराधी रविवार की देर रात पासवान चौक की तरफ से शहर में घुसे। पासवान चौक से आगे मड़ई रोड में एक ही बाइक पर सवार अपराधियों ने ताबडतोड़ गोलियां चलायी। फायरिंग की आवाज सुन आसपास के इलाके में दहशत फैल गयी। स्थानीय लोगों के अनुसार अपराधी शहर के बीचोबीच हथियार लहराते औऱ गोलियां चलाते हुए करीब आधे किलोमीटर तक गए। शहर के बीच हथियार लहरा कर फायरिंग करते अपराधियों के बारे में पुलिस को कोई भनक नहीं लगी। बाद में जब स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो वह मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाशी शुरू की। उस रास्ते में भी गयी, जिससे अपराधी भागे थे, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया। नगर थाना पुलिस ने बताया कि पूरे शहर को सील कर सघन चेकिंग की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देख रही पुलिस नगर थाना पुलिस ने बताया कि उसे फायरिंग की सूचना मिली है. पुलिस को सड़क से खाली खोखा मिला है। बदमाशों ने किसी को निशाना बना कर फायरिंग की या दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की, इसकी जांच की जायेगी। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगाल रही है। इधर, पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।

बिहार में बेगूसराय के बाद हाजीपुर में भी बदमाशों का तांडव देखने को मिला है। जिले में बाइक सवार बदमाशों ने बीच शहर में अंधाधुंध फायरिंग की। जिससे स्थानीय में लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। फायरिंग करने के बाद बाइक सवार बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को मौके से केवल कारतूस के खोखे ही मिले। यह वारदात हाजीपुर शहर के बीचोंबीच मडई चौक पर हुई। देर शाम को शहर के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप मच गया और बाजार में सन्नाटा पसर गया।घटना नगर थाना क्षेत्र के मड़ई चौक के पास हुई। इस वारदात में मौके से पुलिस को दो खाली खोखे मिले हैं। वारदात की खबर मिलते ही पुलिस टीम के साथ पुलिस की बाइक टीम और गस्ती को अलर्ट कर दिया गया और अपराधियों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी कर जांच शुरू कर दी गई है।हाजीपुर नगर थाने के शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि बीच बाजार में बदमाशों ने ब्लाइंड फायरिंग की। मौके से खोखे बरामद किए गए हैं।