नई दिल्ली, पूरे देश में सनसनी फैला देने वाले सोनाली फोगाट मामले में सीबीआई ने केस दर्ज कर लिया है। सीबीआई की टीम शनिवार को गोवा के लिए रवाना होगी।जांच एजेंसी ने धारा 302 के तहत एफआईआर दर्ज की है।सीबीआई की टीम के साथ दिल्ली से फोरेंसिक टीम भी गोवा जाएगी। गौरतलब है कि सोनाली फोगाट की गोवा में 23 अगस्त को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। उन्हें नोर्थ गोवा के सेंट एंथोनी अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित किया था।
उनकी मौत के मामले में अभी तक उनके निजी सहायक सुधीर सांगवान, सुखविंदर सिंह, रेस्तरां के मालिक एडविन नून्स, कथित ड्रग तस्कर दत्ताप्रसाद गांवकर और रामदास मांड्रेकर को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। गोवा पुलिस ने बीजेपी नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत के तीन दिन बाद हत्या का मामला दर्ज किया था। हत्या का मामला भी तब दर्ज हुआ जब फोगाट के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की थी। उससे पहले पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया था। उसके बाद पुलिस ने सोनाली के शव का पोस्टमॉर्टम कराया।