दिल्ली डेस्क, बिहार में एनडीए से अलग होने के बाद नीतीश कुमार जहां बीजेपी के खिलाफ घेराबंदी का तानाबाना बुनने में जुटे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी भी चुपके से उनके खेमें में सेंध लगा रही है. सोमवार को बीजेपी ने JDU को जोर का झटका देते हुए दमन और दीव की जदयू कमेटी का भाजपा में विलय करा लिया. यहां जिला पंचायत के 17 में से 15 सदस्य बीजेपी में शामिल हुए. उनकी पूरी प्रदेश कमेटी ही भाजपा में शामिल हो गई. इससे पहले मणिपुर और अरुणाचल में भी ऐसा देखने को मिला था.
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का 82 वर्ष की आयु में हुआ निधन, मेदांता अस्पताल ली अंतिम सांस
नई दिल्ली, समाजवादी पार्टी के संस्थापक व संरक्षक मुलायम सिंह यादव का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया....