पटना डेस्क, नरकटियागंज-गोरखपुर रेलवे खण्ड के स्टेशन हरिनगर में यात्रियों से भरी ट्रेन चंपारण हमसफ़र (15706) जो आनंद विहार (पुरानी दिल्ली) से चलकर कटिहार वाया मुजफ्फरपुर समस्तीपुर होते हुए कटिहार को जाती है, यह हादसा बिहार के पश्चिम चंपारण अंतर्गत बगहा के समीप हुआ है। शनिवार को हरिनगर रेलवे स्टेशन पर आगमन से क्रम में ट्रैन की तीन स्लीपर बोगियां S1, S2, S3 पटरी से उतर गई। इसकी सूचना मिलते ही यात्रियों में भय का माहौल व्याप्त होने के साथ अफरातफरी का माहौल बन गया। वही यात्रियों की माने तो ट्रेन की रफ्तार धीमी गति होने के कारण बड़ी दुर्घटना होते होते बच गई। खबर लिखे जाने तक प्रसाशन मौके पर पहुँच यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया । ट्रेन को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू की गई।

लोकल पुलिस के साथ-साथ रेलवे पुलिस प्रशासन तथा वरिष्ठ पदाधिकारियों का दल मौके पे पहुंच गया है तथा ट्रैन को वापस पटरी पर लाने के लिए त्वरित कार्य किया गया। इस ट्रेन के पटरी से उतरने के कारणों का पता अभी तक नही लग पाया है। शनिवार शाम के 4:15 तक इस ट्रेन को वापस पटरी पर लाकर शाम 4:29 बजे अगले स्टेशन नरकटियागंज पर आगमन हुआ। हालांकि इस ट्रेन के स्टोपेज गोरखपुर के बाद सीधे नरकटियागंज जंक्शन है। गनीमत यह रही कि किसी तरह का कोई भी हताहत होने की खबर नही है। खबर लिखे जाने तक हमसफर ट्रेन लाइन नंबर 2 पर ही है। उसका परिचालन शुरू नहीं हो सकता है। इधर रेलवे में हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (रेलवे) वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि समस्तीपुर मंडल के पनियहवा-नरकटियागंज रेलखंड पर आज करीब 3 बजे हरिनगर से गुजरते समय गाड़ी संख्या 15706 दिल्ली-कटिहार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस का एस-1 और एस-2 कोच पटरी से उतर गया.
रेलवे की तरफ से बताया गया है कि घटना में किसी भी यात्री को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है. इसके अलावा रक्सौल और नरकटियागंज से दुर्घटना राहत यान घटना स्थल पर पहुंच चुकी है.
हेल्पलाइन नंबर जारी किया
हरिनगर – 7979789404
नरकटियागंज – 7206936798
समस्तीपुर -9771428963
मोतिहारी- 8102918853
बेतिया- 06254232366