पटना, बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति पर समीक्षा बैठक बुलाई गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह बैठक बुलाई है। सीएम आवास में आयोजित समीक्षा बैठक में बिहार के डीजीपी और मुख्य सचिव समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद हैं। सीएम इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं।
सीएम नीतीश कुमार के ट्वीट के हवाले से बताया कि आज कानून व्यवस्था की समीक्षा की। पुलिस को सख्त निर्देश दिया गया कि अपराध नियंत्रण में किसी प्रकार की कोताही न हो। विधि व्यवस्था का संधारण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। हर हाल में सामाजिक सद्भाव कायम रखा जाए। साथ ही पुलिस बल की संख्या बढ़ाने तथा भर्ती प्रक्रिया को तेज करने का निर्देश दिया। प्रशिक्षण की क्षमता बढ़ाने तथा आधुनिक तरीकों से प्रशिक्षण देने का भी निर्देश दिया।

सूत्र के मुताबिक सीएम समीक्षा बैठक मे विधि व्यवस्था को लेकर पदाधिकारियों से फीडबैक ले रहे हैं। खासकर बीते कुछ दिनों में अपराध की बड़ी घटनाओं में पुलिस ने क्या कार्रवाई की है, उसपर सीएम गंभीर हैं। राज्य में नई सरकार बनने के बाद कई अपराध की घटनाएं हुई हैं। इनमें पुलिस पर हमले की कई घटनाएं शामिल हैं। राजधानी पटना में गुरुवार और शुक्रवार की रात को पुलिस पर हमला किया गया। इन वारदातों पर विपक्षी बीजेपी महागठबंधन की सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर है। बीजेपी के नेता एक-एक घटना पर सरकार की आलोचना कर रहे हैं।
इन हालातों में नीतीश कुमार की सुशासन की सरकार पर सवाल उठ रहे हैं। संभवतः इन्हीं घटनाओं को देखते हुए सीएम ने यह समीक्षा बैठक बुलाई है। बैठक में डिजिटल प्रजेंटेशन के जरिए राज्य में अपराध की घटनाएं और उन मामलों में कार्रवाई की रियलिटी की समीक्षा होगी और पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे।
इससे पहले राज्य के 11 जिलों के लिए ग्रामीण एसपी के पद का सृजन सरकार ने शुक्रवार को किया। इसके आलावे 40 डीएसपी साइबर क्राइम के पद का भी सृजन किया गया है।