मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तीन दिवसीय दिल्ली दौरे के समापन के ठीक एक दिन बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दिल्ली के लिए रवाना हो गए। कयास ये लगाए जा रहे थे कि तेजस्वी यादव के साथ राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव भी दिल्ली जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दिल्ली जाने से पहले डिप्टी सीएम ने कहा मैं पहले ही विपक्षी पार्टियों के नेताओं से मिल चुका हूं।
तेजस्वी यादव तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर
जानकारी के मुताबिक डिप्टी सीएम दिल्ली में तीन दिन रहेंगे। हालांकि इसे पारिवारिक दौरा बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक तेजस्वी यादव की पत्नी भाग्यश्री फिलहाल दिल्ली में ही हैं। लेकिन सियासी हलकों में यह चर्चा तेज है कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दिल्ली दौरे के दौरान विपक्ष पार्टियों के नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। दिल्ली जाने से पहले पटना एयरपोर्ट पर तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या सीएम नीतीश कुमार के विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात के बाद आप भी विपक्षी पार्टियों के नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं तो पहले ही मिल चुका हूं। उन्होंने कहा कि कुछ काम है, उस काम को देखने जा रहे हैं। ‘एकजुट होकर लड़ेंगे तो जरूर मिलेगी सफलता’इसके साथ ही पत्रकारों ने जब डिप्टी सीएम तेजस्वी से यह सवाल पूछा कि क्या 2024 लोकसभा चुनाव में सफलता मिलेगी। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे तो सफलता जरुर मिलेगी। पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने डिप्टी सीएम नीतीश से पूछा कि सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि लालू यादव रिमोट से सरकार को चला रहे हैं। इस सवाल पर तेजस्वी ने बोलने से परहेज किया, लेकिन पत्रकारों के बार-बार पूछने पर उन्होंने कहा कि इनसब का कोई मतलब नहीं बनता है।