ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) का निधन हो गया है. वह 96 साल की थी. वह कुछ समय से बीमार थीं. उन्होंने बाल्मोराल कैसल में अंतिम सांस ली. बकिंघम पैलेस ने महारानी के निधन की घोषणा की. महारानी का जन्म 21 अप्रैल 1926 को हुआ था. वह सात दशक से ब्रिटेन की महारानी के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रही थीं. उन्होंने लंबे समय तक इस अहम परंपरा को निभाया. वह यूके और 14 अन्य देशों की महारानी थीं. वह सबसे अधिक समय तक ब्रिटेन पर राज किया. वह सबसे उम्रदराज महारानी थीं. इतिहास की बहुत सारी घटनाओं को उन्होंने गुजरते हुए दिखा. पिछले साल ही उनके पति प्रिंस फिलिप का 99 साल की उम्र में निधन हुआ था.
1952 में मिली थी गद्दी
महारानी को सिर्फ 25 साल की उम्र में गद्दी मिली थी. 5 फरवरी 1952 की महारानी एलिजाबेथ ताजपोशी हुई थी. महारानी एलिजाबेथ का पूरा नाम एलिजाबेथ एलेक्जेंडरा मैरी विंडसर था. इतनी कम उम्र में ताजपोशी के पीछे भी एक वजह थी. दरअसल, एलिजाबेथ के पिता किंग जॉर्ज (पंचम) केन्या के दौरे पर गए थे. इसी दौरान उनका निधन हो गया था. एलिजाबेथ द्वितीय की मां का नाम एलिजाबेथ ही था. इसके बाद ही अचानक एलिजाबेथ द्वितीय की 5 फरवरी 1952 को ताजपोशी की गई.
1947 में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने नौसेना में अधिकारी फिलिप माउंटबेटन से शादी की थी. पिछले साल ही 99 साल की उम्र में प्रिंस फिलिप का निधन हो गया था.