नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दरअसल, उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीएम अरविंद के खिलाफ जांच के आदेश जारी किए हैं। दरअसल, सीएम केजरीवाल पर स्टांप शुल्क चोरी का आरोप लगा था। अब उपराज्यपाल ने शिकायत पर एक्शन लेते हुए चीफ सेक्रेटरी के पास आगे आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिया है। साथ ही FIR के आधार पर केजरीवाल और उनके परिवार पर जांच के आदेश भी जारी कर दिए हैं।
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली के मुख्य सचिव के पास भेजे गए पत्र में लिखा है कि अरविंद केजरीवाल ने 3 प्लॉट 4.54 करोड़ रुपए में बेचे लेकिन कागजों पर अंडरवैल्यू करके 72.72 लाख रुपए का दिखाया। केजरीवाल ने ये प्लॉट पत्नी सुनीता केजरीवाल के जरिए बेचे, जिसका मार्केट रेट 45,000 पर स्कॉयर यार्ड था। मगर, केजरीवाल ने कागजों पर 8300 रुपए पर स्कॉयर यार्ड बताया।
गौरतलब है कि एलजी वीके सक्सेना को शिकायत पिछले महीने 28 अगस्त को मिली थी, जिसमें जांच करने की अपील की गई थी।