नीतीश कुमार खो चुके हैं अपनी राजनीतिक विश्वनीयता, लालू नही करते भरोसा
पटना, सितंबर 05, 2022: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाजपा से अब कभी समझौता नहीं करने संबंधित वक्तव्य पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा संजय जायसवाल ने आज कहा कि नीतीश जी चाहे जितना जोर लगा लें, चाहे जितनी बातें बनाते रहें और चाहे जितनी सफाई देते फिरें लेकिन बिहार की जनता और देश के राजनैतिक वर्ग के सामने इनके राजनीतिक चरित्र अच्छे से बेनकाब हो चुका है। उनकी छवि ध्वस्त हो चुकी है और वह अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं।
डॉ जायसवाल ने कहा कि घड़ी का पेंडुलम कभी उसकी सुई नहीं बन सकता। दूसरों की तो बात छोड़िए, उनके बड़े भाई और हालिया सहयोगी लालू प्रसाद को भी उन पर रत्ती भर विश्वास नहीं हैं। यह इसी का प्रमाण है कि जब लालू जी के पटना आगमन पर नीतीश गुलदस्ता लेकर उनको प्रणाम करने गए तो लालू जी की पहली प्रतिक्रिया रही कि अब एने ओन्ने मत जईह। अर्थात अभी तक तो इधर – उधर डोलते रहे हैं, लेकिन अब इधर – उधर मत करियेगा। यह लालू जी की सलाह भी थी और चेतावनी भी, जिसे नीतीश अब चाह कर भी अनदेखा नहीं कर सकते।
डॉ जायसवाल ने कहा कि नीतीश जी राष्ट्रीय राजनीति में अपनी अल्प शक्ति के कारण अप्रासंगिक थे, हैं और रहेंगे। इसलिए यदि वह पेंडुलम बन कर मुख्यमंत्री पद से चिपके हुए ही हैं तो यह बेहतर होगा कि वह पीएम बनने का दिवास्वप्न देखने से पहले बिहार की गिरती विधि- व्यवस्था को ठीक करने में अपना ध्यान केंद्रित करें।