पटना, रोटरी पटना शक्ति की ओर से शिक्षक दिवस के अवसर पर आज संजीवनी नेत्रालय में 11 लोगों को सम्मानित किया गया और उन्हें स्मृति चिन्ह मोमेंटो दिया गया । मौके पर मुख्य अतिथि ला यूनिवर्सिटी के डीन अरुण श्रीवास्तव ने सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के बारे में विस्तार से चर्चा कर उन्हें श्रधांजलि दी । रोटी पटना शक्ति की अध्यक्ष वंदना सिन्हा और सचिव नीलम प्रसाद के साथ अतिथि डॉ अमिताभ, डॉक्टर सुनील सिंह, अमरेश प्रसाद और अंजनी शर्मा भी विचार व्यक्त किये । सम्मानित होने वाले में सुनीता सर्राफ, नम्रता तिवारी, तरुना राय, सोनिया अरोड़ा, स्वाति कुमारी, अनिल कुमार सिन्हा,एम के चंचल, शैलजा भास्कर, फरहत जबिन, प्रो. चंद्रावती कुमारी,डॉ वर्षा शामिल थी जबकि मौके पर रिचा सिन्हा, निशि सिन्हा,अमिता शरण,अर्चना वर्मा,रो. कनकलता, रजनी बाला, अनिता सहाय शामिल थीं ।
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार हितों के लिए सतत संघर्षशील: नरेन्द्र
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार हितों के लिए सतत संघर्षशील: नरेन्दहा जीपुर:- इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के वैशाली जिला इकाई की बैठक...