पटना: दो दिनों के लिए दिल्ली रवाना होने से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राबड़ी आवास पहुंचकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। अपने दिल्ली दौरे को लेकर पूछे गए सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि जब लौटकर आएंगे तब सवाल कीजिएगा। लालू यादव के साथ क्या बातचीत हुई इस सवाल के जवाब में सीएम ने कहा, ‘हमारी और इनकी बातचीत क्या, हम तो एक ही विचारधारा के लोग हैं। सारी बातों पर हमसब एकमत हैं। दिल्ली जा रहे हैं वहां सारे लोगों से बात होगी।’ नीतीश कुमार ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ मुलाकात की खबर की पुष्टि की।
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10 सर्कुलर पहुंचे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार शाम को दिल्ली रवाना होने वाले हैं। दोपहर बाद 3 बजे उन्हें पटना से दिल्ली के लिए रवाना होना है, लेकिन उससे ठीक पहले नीतीश लालू यादव से मुलाकात की। नीतीश और लालू की इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि मिशन दिल्ली को लेकर नीतीश कुमार और लालू यादव के बीच राजनीतिक बातचीत हुई है।
सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली दौरे से पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की है. दरअसल सोमवार को ही सीएम नीतीश कुमार को जेडीयू के अन्य बड़े नेताओं के साथ दिल्ली जाना है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में सीएम नीतीश कुमार सोमवार की शाम 6 बजे ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा मंगलवार को दिल्ली में नीतीश कुमार की मुलाकात शरद पवार, अरविंद केजरीवाल, एचडी कुमारस्वामी, अखिलेश यादव, सीताराम येचुरी और डी राजा जैसे नेताओं से भी होगी.दिल्ली जाने से ठीक पहले सीएम नीतीश कुमार पटना में 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे जहां इस समय लालू यादव स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं. लालू से नीतीश की मुलाकात के दौरान नीतीश कुमार के साथ-साथ बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. इस दौरान लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को भी देखा गया. जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार शाम 3 बजे पटना से चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली रवाना होंगे