बिहार में जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन टूट गया है। बस आधिकारिक ऐलान होना बाकी रह गया है। नीतीश कुमार आज शाम चार बजे राज्यपाल से मिलने जा रहे हैं। उनके साथ तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे। इस बीच खबर आ रही है कि राज्यपाल के समक्ष 160 विधायक परेड करेंगे। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार राज्यपाल से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार इस्तीफा देंगे। महागठबंधन (जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस) की नई सरकार का गठन उसके बाद होगा।
इस बीच राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, हम और लेफ्ट महागठबंधन की नई सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि आरजेडी विधायक दल की बैठक में विधायकों की इच्छा थी कि मैं सीएम बनूं लेकिन बिहार की जनता का जनादेश बतौर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मिला था इसलिए हमने उन्हें अपना नेता माना है और वो नई सरकार के सीएम होंगे।नीतीश को बीजेपी से दर्द तो बहुत हैं, लेकिन इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटियों ने जश्न का मोर्चा संभाल लिया है। थोड़ी देर पहले रोहिणी आचार्य ने एक ट्वीट कर अपनी खुशी का इजहार किया था। अब चंदा यादव ने कहा है कि-तेजस्वी भव: बिहार। रोहिणी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा था- ‘राजभवन की करो तैयारी आ रहे हैं लालटेनधारी।’ इधर चंदा यादव ने तेजस्वी भव: बिहार कहा है।