जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। आतंकवादियों ने पुलवामा के गदूरा इलाके (Gadoora area) में बाहरी मजदूरों पर ग्रेनेड फेंका। इस आतंकी घटना में एक मजदूर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। जम्मू और कश्मीर पुलिस आतंकियों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने बताया कि आतंकी हमले का शिकार मजदूर बिहार के रहने वाले हैं।https://twitter.com/ANI/status/1555225610850422785
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकी हमलने में मारे गए मजदूर की पहचान बिहार के सकवा परसा निवासी मोहम्मद मुमताज के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान बिहार के रामपुर निवासी मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद मजबूल के रूप में हुई है। दोनों की हालत स्थिर हैं।