कांग्रेस के कारण उद्धव ने सत्ता और शिवसेना दोनों गंवाई
पंकज प्रजापति भोपाल
मध्य्प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि महाराष्ट्र की उद्धव सरकार कांग्रेस व एनसीपी की संगति के कारण गिरी है। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कांग्रेस जिस भी पार्टी के साथ जुड़ी ,उसकी दुर्गति ही हुई ।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि गलत संगति का हश्र क्या होता है यह महारष्ट्र की घटना से सीख सकते हैं।
इसके चलते उद्धव ठाकरे ने सत्ता और शिवसेना दोनों गँवा दी। उन्होंने कहा
“कदली, सीप, भुजंग-मुख, स्वाति एक गुन तीन।
जैसी संगति बैठिए, तैसोई फल दीन”
मिश्रा ने कहा कि सपा कांग्रेस के संपर्क में आई साफ हो गई ,तेजस्वी संपर्क में आये बर्बाद हो गए औऱ अब उद्धव संपर्क में आये उनकी तो पार्टी ही खत्म हो गयी।
यह सब संगत का ही परिणाम है। उन्होंने कहा
कि कांग्रेस आज कोयले की तरह हो गई है जिसकी संगति से कालिख लगना तय है।

हिंदुत्व के नाम पर पहली बात गिरी सरकार
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि इतिहास में पहली बात हिंदुत्व के नाम पर कोई सरकार गिरी है। महराष्ट्र की घटना बताती है कि मेरा देश बदल रहा है।यही उद्धव ठाकरे थे जिन्होंने हनुमान चालीसा पढ़ने नही दी थी । यह हनुमान चालीसा का ही प्रभाव है कि चालीस दिन में उनके 40 विधायक उन्हें छोड़कर चले गए। वही शिवसेना के संजय राउत जी कह रहे थे कि हमारे विधायक अगवा हो गए है। राउत जी को पता नही चला कि विधायक अगवा नही भगवा हो गए थे।गलत संगति का ही असर था कि उद्धव ठाकरे ओर उनके साथी समझ ही नही पाए कि कब उनके हिंदुत्व विरोधी आचरण ने उन्हें अकेला कर दिया है। आज न उनके पास सत्ता है और न ही शिवसेना,