राजस्थान के उदयपुर ज़िले में मंगलवार दोपहर क़रीब साढ़े तीन बजे एक शख़्स की चाकू से गला काट कर हत्या कर दी गई है.
पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने बताया, “घटना में शामिल दो दोनो व्यक्तियों को राजसमंद ज़िले के भीम इलाके से डिटेन कर लिया गया है.”

राजसमंद के पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के अनुसार दोनों अभियुक्त मोटरसाइकिल पर सवार होकर भागने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने चेहरा छुपाने के लिए हेलमेट पहन रखा था.
शांति बनाए रखने की अपील
सुधीर चौधरी ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है. अपराधीयो को पकड़ने के लिए 10 टीमों को तैनात कर दी गई है।
उदयपुर के ज़िलाधिकारी ताराचंद मीणा ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की, हत्या के बाद उदयपुर के कुछ इलाकों में आगज़नी और विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है.
उदयपुर के एसपी मनोज कुमार ने कहा है, “यह नृशंस हत्या है. कुछ आरोपियों की पहचान की गई है, पुलिस टीमें आरोपियों तलाश कर रही हैं. अपराधियों के खिलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी.”
उदयपुर पुलिस ने क्या कहा?
नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट करने के कारण हत्या की बात सामने आ रही है?
एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें एक मुस्लिम शख्स पोस्ट लिखने वाले की हत्या करने के लिए उकसा रहा है.मीडिया के इस सवाल पर एसपी ने कहा, “यह सभी रिकॉर्ड देख रहे हैं. अभी हम मौक़े की स्थिति संभाल रहे हैं. सभी बात पर हम विचार कर कलेक्टर के साथ वार्ता कर रहे हैं.”
मृतक कन्हैया लाल तेली
उदयपुर के धानमंडी थाना इलाक़े में एक दर्जी की दुकान चलाते थे,
मंगलवार दोपहर उनकी दुकान पर कपड़े सिलवाने के बहाने से कुछ लोग पहुंचे और उन्हें दुकान से बाहर ला कर धारधार हथियार से उनका गला काट दिया।
मौक़े पर ही कन्हैया लाल की मौत हो गई. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.घटना के बाद से हिंदू संगठनों में रोष व्यक्त करते हुए शहर के बाज़ार बंद करवा दिए हैं. और अनिश्चितकालीन बंद का एलान किया है।
वही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस हत्याकांड के बाद सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है.उन्होंने लिखा है, “उदयपुर में युवक की जघन्य हत्या की भर्त्सना करता हूं. इस घटना में शामिल सभी अपराधियों (के ख़िलाफ़) कठोर कार्रवाई की जाएगी एवं पुलिस अपराध की पूरी तह तक जाएगी. मैं सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूँ. ऐसे जघन्य अपराध में लिप्त हर व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाई जाएगी.””मैं सभी से अपील करता हूं कि इस घटना का वीडियो शेयर कर माहौल ख़राब करने का प्रयास ना करें. वीडियो शेयर करने से अपराधी का समाज में घृणा फैलाने का उद्देश्य सफल होगा.”इधर पुलिस प्रशासन भी शहर में शांति बनाने के लिए प्रयास कर रहा है.

उदयपुर हत्याकांड के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया।राजस्थान सरकार ने उदयपुर में एक शख़्स की हत्या किए जाने के बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया है.राजस्थान के पुलिस महानिदेशक श्री एम एल लाठर ने सभी मीडिया चैनलों से उदयपुर में हुए वीभत्स हत्याकांड से जुड़े वीडियो ना दिखाने की अपील की है.अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून श्री हवासिंह घुमरिया ने भी आमजन से उदयपुर हत्याकांड के वीडियो को वायरल करने से बचने की अपील की है.उन्होंने स्पष्ट किया कि इस वीडियो को वायरल करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार सख़्त कार्यवाही की जाएगी.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून श्री हवासिंह घुमरिया ने भी आमजन से उदयपुर हत्याकांड के वीडियो को वायरल करने से बचने की अपील की है.उन्होंने स्पष्ट किया कि इस वीडियो को वायरल करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार सख़्त कार्यवाही की जाएगी।
अतिरिक्त महानिदेशक जंगा श्रीनिवास, दिनेश एमएन, डीआईजी आरपी गोयल और राजीव पचार समेत करीब 30 आर पी एस अधिकारी, पांच आरएसी की कंपनी उदयपुर में तैनात की गई हैं।