अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक डा प्रवीण भाई तोगड़िया के ध्येय को सिद्ध करने लाखों, की संख्या मे हिंदू धर्म के अनुयाई कट्टर समर्थकों ने जो वर्ष २०१८ मे पुनः एक शिशु पौधे के रूप मे संगठन की नींव रखी, आज वो विशाल #वटवृक्ष के रूप मे पल्लवित हो चुका है। छोटे छोटे गांव तक संगठन का विस्तार हेतु लाखो कार्यकर्ताओ के अथक प्रयास से एक अल्प समय के विक्राल रूप मे संगठन विस्तार हुआ है,इस प्रगति के साथ डा तोगड़िया की हिन्दू राष्ट्र की कल्पना जल्द ही पूर्ण होगी।
भोपाल विभाग द्वारा विभिन्न स्थानो पर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मे मे अनेको कार्यक्रम किए।इसी निमित्त भेल जिले मे बरखेड़ा स्थित हनुमान मंदिर पर भव्य महाआरती का आयोजन किया गया।जिसमे मुख्य रूप से अन्तर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के मध्य भारत प्रांत सचिव नीलेश बघेल एवं कोषाध्यक्ष कृष्णा बुंदेला के साथ साथ भारी संख्या मे कार्यकर्ता सम्मिलित हुए.

महासचिव राकेश प्रजापति ने बताया कि आज से एक माह २४ जुलाई तक पुनः सदस्यता अभियान प्रारंभ करेंगे। और नव युवा शक्ति को संगठन की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य शुरू करेंगे।
प्रांत सचिव नीलेश बघेल ने कहा कि आज से तीन जुलाई तक मोबाइल से 21 लाख लोगो से संपर्क करेंगे,और 51 हजार गांव/शहर, कॉलोनी मे ग्रुप बैठक करेंगे।




कोषाध्यक्ष कृष्णा बुंदेला ने कहा संगठन की योजनानुसार आगामी दस दिनो मे 100 नए कार्यकर्ताओ को फोन से या 21 घरो मे संपर्क कर बैठक कर संगठन विस्तार करेंगे।