इंदौर शहर में लाकडाउन खत्म होने के बाद अब कोरोना गाइड लाइन के अनुसार कार्यक्रम के आयोजन शुरू हो गए हैं। इस खबर में 25 अगस्त को दिनभर शहर में होने वाले धार्मिक-सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक सहित विभिन्न संगठनों के कार्यक्रम की जानकारी दे रहे हैं। इससे आप दिनभर की कार्ययोजना बना सकते हैं। मास्क पहनने के साथ शारीरिक दूरी के नियम का पालनकर स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।
– एरोड्रम रोड स्थित महावीर बाग में उपाध्यायश्री प्रवीण ऋषि द्वारा 90 दिनी महावीर गाथा सुनाई जा रही है। इसके अलावा अध्यात्म व धर्म से संबंधित जाकारियां भी युवाओं व समाजनों को दी जा रही है। महावीर गाथा व प्रवचन सुबह 9 बजे से होंगे।
– गुमाश्ता नगर सि्थत तिरूपति बालाजी वेंकटेश देवस्थान में आज से 21 दिनी झूला उत्सव प्रारंभ हो रहा है। प्रतिदिन प्रभु की लीलाओं की झांकि सजाई जाएगी। नित्य झूलोत्सव आरती शाम 6.30 बजे होगी और रात 9.30 बजे तक दर्शन किए जा सकेंगे।