जीशान खान बिग बॉस ओटीटी हाउस से बुधवार को बाहर हो गए। उन्हें बिग बॉस ने तब घर भेज दिया जब वह एक टास्क के दौरान प्रतीक और निशांत के साथ हाथापाई पर उतर आए। घर के अंदर की फुटेज सामने आई है।

प्रतीक और निशांत जीशान के व्यवहार को देखकर उनके खिलाफ मोर्चा खोल देते हैं और धक्का-मुक्की होने लगती है. इसके बाद बिग बॉस ये अनाउंस करते हैं कि जीशान को घर से बाहर निकाला जा रहा है. जीशान की दोस्त दिव्या अग्रवाल उन्हें शांत रहने की सलाह देती हैं और उनके घर से बाहर जाने पर रोने लगती हैं. घर से बाहर निकलने के बाद जीशान ने अपनी इंजरी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. तस्वीरों में उनकी आर्म्स, चेस्ट पर खरोचों के निशान देखने को मिल रहे हैं. जीशान ने इसके साथ कोई कैप्शन नहीं शेयर किया है और हाथ जोड़ने वाला इमोजी बनाया है.
जीशान को घर से निकाले जाने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स शो को अनफेयर करार दे रहे हैं और जीशान की वापसी की मांग कर रहे हैं. इससे पहले जीशान जब शो में थे तो वीकेंड का वार एपिसोड में करण जौहर की डांट सुनने के बाद उन्हें एंजाइटी अटैक आने लगे थे. दरअसल, करण ने शो में जीशान के एक कमेन्ट पर आपत्ति जताई थी. जीशान ने कहा था, लड़की हो तो दायरे में रहो. ये कमेंट सुनकर करण ने जीशान की जमकर क्लास लगायी थी.