पाकिस्तान के नेता ख्याली पुलाव पका रहे हैं। ये बात वहां के नेताओं के बयान से साफ हो गई है। प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी की नेता नीलम इरशाद शेख ने एक बयान देकर बड़ा दावा किया है। नीलम ने एक लाइव टीवी डिबेट में कहा कि तालिबान हमारा साथ हैं। वो हमें कश्मीर जीतकर देगा।
रविवार को ‘बोल टीवी’ के एक लाइव शो के दौरान एंकर ने नीलम इरशाद से इमरान सरकार की उपलब्धियों पर प्रश्न किए। इस दौरान पीटीआई नेता ने कई बातों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि तालिबान हमसे कहते हैं कि हम आपके साथ हैं। वो हमें कश्मीर फतह करके देंगे।