जेपी नड्डा ने नारायण राणे की गिरफ्तारी की निंदा की थी। बीजेपी अध्यक्ष के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मृणाल पांडे ने ट्वीट किया, ‘जब भीष्म अंत समय पांडवों को नैतिक उपदेश दे रहे थे तो द्रौपदी जोर से हंसी। क्रोधी भीम को रोक कर युधिष्ठिर ने उससे वजह पूछी। वह बोली मैं सोच रही थी कि पितामह का यह सारा ज्ञान तब कहां था, जब बालों से घसीट कर लाई गई इनकी कुलवधू को भरी सभा में इनके वंशधर बार-बार अपमानित कर रहे थे ?’
बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में नासिक पुलिस ने केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे को नोटिस जारी कर उन्हें दो सितम्बर को पूछताछ के लिए पेश होने का निर्देश दिया है। राणे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजा है। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि नोटिस के अनुसार, राणे को दो सितम्बर को दोपहर 12 बजे नासिक शहर के साइबर पुलिस थाने में जांच अधिकारी-पुलिस निरीक्षक आनंद वाघ के समक्ष उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।