लोकप्रिय मुख्यमंत्री के गृह जनपद जिला नालंदा के अति पिछड़ा प्रखंड कराय परशुराय का ग्राम पंचायत राज मक्ररौता में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत डियावां बेरथु पथ से मकरौता मुसाढी जलालपुर पथ का निर्माण ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संपोषित योजना से इस रोड का निर्माण किया जा रहा है.रोड निर्माण में भारी-भरकम राशि दिया गया है और इसके रखरखाव के लिए भी राशि मुहैया कराई गई है. इस रोड के निर्माण जब बिहार के माननीय मुख्यमंत्री का मकरौता में आगमन हुआ था, उस समय कुछ भाग का निर्माण आननफानन किया गया था.

संवेदक के द्वारा रोड का निर्माण प्रकल्लन के विरोध में किया जा रहा है. रोड निर्माण में दूर-दूर तक प्रकल्लन से कोई वास्ता नहीं है. निर्माण में पूर्व में जो मेटल का इस्तेमाल किया गया था उसी मेटल को जेसीबी से खोद कर नए सिरे से लगाया जा रहा है. नए मेटल का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है यह घोर अनियमितता है, जो कालीकरण किया गया है उसमें कोई मानक ,गुणवत्ता से मतलब ही नहीं है यानी रोड निर्माण कर खानापूर्ति की जा रही है. रोड निर्माण में मुरन चूर्ण का मात्रा काफी कम दिया जा रहा है.
कार्य,अभि, ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल हिलसा के द्वारा यह कार्य करवाया जा रहा है विभाग के तरफ से रोड निर्माण में कार्यस्थल पर जेई का अनुपस्थिति रहना दुर्भाग्यपूर्ण. कार्यस्थल पर 1 दिन भी जेई मौजूद नहीं रहते हैं. रोड निर्माण जेई का अनुपस्थित होना क्या यह रोड निर्माण मानक गुणवत्ता का न्याय हो सकता है. कार्यपालक अभियंता भी नहीं आते हैं.विभाग द्वारा रोड निर्माण में संवेदक को खुली छूट मिली है . विभाग सोची समझी साजिश के तहत रोड निर्माण में लूटने की छूट दे रखी है. रोड निर्माण में प्रकल्लन घोटाला चल रही है, ऊपर से विभाग और संवेदक के द्वारा रोड निर्माण में खानापूर्ति की जा रही है. रोड निर्माण में बिहार सरकार के टैक्स का पैसा लगता है यह टैक्स का पैसा बिहार के मेहनतकस और गरीबों का भी इसमें पैसा लगा है. सरकार कैसे मेहनतकस ,गरीबों को पैसा एक साजिश के तहत संवेदक के द्वारा लूटा जा रहा है.
रोड निर्माण से ग्रामीणों में भारी आक्रोश हैं.

इस लूट में विभाग का बहुत बड़ा योगदान है. विभाग इस पर कभी कोई संज्ञान लेता ही नहीं है. विभाग के द्वारा कराय परसुराय प्रखंड में अनेकों रोड का निर्माण हुआ है जो 4 से 5 महीना में रोड कवर कर कबाड़ा हो गया. यह भारत के अर्जित लोकतंत्र में तथ्य है सकारात्मक नकारात्मक नहीं है. माननीय मुख्यमंत्री जी का इस प्रखंड में आगमन हुआ था तब कुछ रोड को हल्का मरम्मती किया गया था. इसी प्रखंड में संवेदक के द्वारा ज्यादातर घटिया रोड निर्माण किया जाता है. विभाग जांच कर इस पर त्वरित कार्रवाई करें अन्यथा भारत सरकार के प्रधानमंत्री कार्यालय और विभाग के प्रधान सचिव को लिखित आवेदन दिया जाएगा.
✍️ लल्लन प्रसाद