- कल्याणपुर खदान के नाम पर हो रहा आउटसोर्सिंग से रेत का भारी मात्रा में अवैध उत्खनन
- करही व मछावली-समोहा रोड पर लगी रहती है रेत से भरे ट्रैक्टरों व डंफरो की लाइन जिससे करोडों की रोड़ हो रही खराब
करैरा- अनुभाग के अंतर्गत आने वाली कल्याणपुर खदान के नाम पर माइनिंग विभाग द्वारा जो रेत उत्खनन के लिए लीज जारी की गई है उसके नाम पर करैरा नरवर सहित पूरे अंचल में छोटी बड़ी नदियों सहित अन्य स्थानों से रेत माफिया दिन रात अवैध रूप से उत्खनन करने पर आमादा हैं ,कार्यवाही के नाम पर सिर्फ ढोंग दिखाते हुए प्रशासन द्वारा कभी कभार एकाध ट्रैक्टर पकड़ लिया जाता है,
और वाह-वाही लूट कर अपनी पीठ थपथपा ने लग जाता है, लेकिन हकीकत यह है कि अभी हाल ही में करैरा के नजदीक ग्राम सिरसोना के नजदीक माफियाओं द्वारा पनडुब्बी लगाकर रेत उठाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है ,इतना ही नहीं सोनचिरैया अभ्यारण के अंतर्गत आने वाले 32 गांव में से भी रेत का अवैध उत्खनन भासड़ाखुर्द,नैकोरा ,दबरासानी,चिताहरी,बेहगवां, के साथ-साथ नरवर के नजदीक कई स्थानों से रेत का अवैध उत्खनन जारी है ,लेकिन प्रशासन चुनाव में व्यस्त है तो माफिया इसका पूरा लाभ उठाते हुए रेत उत्खनन में व्यस्त हो चुके हैं ,यदि समय रहते इस पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया तो अत्यधिक रेत उत्खनन होने के कारण नदियों का जलस्तर निरंतर नीचे गिरता ही चला जाएगा जिससे जलीय जीवों व वन्य जीवों का जीवन संकट में आ जाएगा, अतः कलेक्टर महोदय को चाहिए कि शीघ्र ही रेत के अवैध उत्खनन पर अंकुश लगाएं अन्यथा जनता आंदोलन करने को मजबूर होगी।
शिवपुरी जिला ब्यूरो चीफ हेमंत भार्गव