खरगोन जिले के कसरावद में हर साल की तरह इस साल भी हजरत सूफी वजीर मोहम्मद कुतुबी आफताब रह. का 126 वां उर्स मुबारक मनाया जाएगा
कसरावद में बड़ी शान ओ शौकत से हजरत सूफी बाबा का उर्स मुबारक तीन दिवसीय कार्यक्रम रखा गया है 24 25 26 मई जिसमें 24 मई शाम 5:00 बजे से सूफी बाबा के घर से चादर निकाली जाएगी जोकि सूफी बाबा की दरगाह पर चढ़ाई जाएगी रात 9:00 बजे मिलाद शरीफ का कार्यक्रम रखा गया है

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कसरावद विधायक सचिन यादव अध्यक्षता अरुण यादव करेंगे
उर्स कमेटी के सदर जाहिद अजमेरी, नायब सदर अबरार पठान, अनीश खान, सेक्रेटरी, मुजाहिद खान, ज्वाइंट सेक्रेट्री प्रकाश कर्मा,
खरगोन जिले से ब्यूरो चीफ अजीज सूफी की रिपोर्ट