धोरीमन्ना(बाड़मेर) उपखण्ड क्षेत्र धोरीमन्ना के बोर चारणान में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अवलोकन शिविर में ग्रामीणों ने प्राइवेट बस ऑपरेटरों की मनमानी से तंग आकर प्रशासन से जिला मुख्यालय से रोडवेज शुरू करने की मांग की।
*SDM के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के नाम उपखण्ड अधिकारी श्री लाखाराम जी बाना को ज्ञापन दिया।
सरपँच चम्पा देवी ने बताया कि क्षेत्र में रोडवेज बस न होने से ग्रामीणों को भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ता हैं और प्राइवेट बस ऑपरेटर किराये में भी मनमानी करते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार से हमने आग्रह किया है कि बाड़मेर से धोरीमन्ना, रामजी गोल होते हुए गुडामालानी और बाड़मेर से मांगता, धोरीमन्ना, लोहारवा होते हुए गुडामालानी तक रोडवेज बस का संचालन करना चाहिए इस अवसर पर रालोपा युवा नेता बालाराम जाणी ,छगनलाल जाणी ,पूर्व प्रधान ताजाराम मुढ डबाई सरपस हरीराम जाजडा भीमथल सरपस रामाराम डाउकिया रामलाल जाणी मिश्रराम हुडा, महेंद्र जाणी,हुनूमान आसु,केसाराम दर्जी, मुलाराम गोयल, गिरधारि पचार,मोहन लाल आसु, वालाराम गोदारा ठाकरााम जाजडा नरपत दान चारण मिशराम आसु,हेमाराम जाजडा, खेताराम जन्दु, चनणराम जाखड, जालाराम जाणी, ,सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार हितों के लिए सतत संघर्षशील: नरेन्द्र
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार हितों के लिए सतत संघर्षशील: नरेन्दहा जीपुर:- इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के वैशाली जिला इकाई की बैठक...