ग्राम खजरी: मध्य प्रदेश के दमोह जिला विकासखंड दमोह ग्राम खजरी में लोगों को पानी की समस्या से हो रही है अधिक परेशानी जिससे ग्रामीण लोगों को पानी के लिए 2 किलोमीटर दूर तक पैदल चलकर जाना पड़ता है इस तपतपानी धूप में। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में नल और कुएं नल टूट गए हैं और उनका कोई सुधार नहीं हो रहा है कुएं में पानी नहीं है इसलिए ग्रामीण पानी से हो रहे हैं

परेशान और एक कुएं में पानी होने के कारण भी लोग दो-दो तीन-तीन घंटे तक खड़े रहते हैं। प्रशासन है चुप प्रशासन से मेरा विनम्र अनुरोध है कि जल्द से जल्द इस ग्राम में पानी की समस्या का समाधान करें अन्यथा इस पर एक आंदोलन होगा। स्वाधर्म सेवा समिति बबलू बैन, ऋषभदेव तिवारी, परेशान ग्रामीण गुड्डू , लीला,कमला, शुक्ला,जुगल, अनिल, अन्य ग्रामीणों से बात की है।