करैरा : नगर के सभी पत्रकार गणो एंव समाज सेवियो कवियो का हुआ सम्मान ,सर्व प्रथम मंचासीन अत्तथियो द्वारा नारद मुनि जी जी की तस्वीर पर अक्षत चंदन रोली फूलमाला पहना कर प्रणाम किया गया उसके बाद मंचासीन अत्तथियो का सभी पत्रकारो द्वारा फूलमाला पहना कर सम्मान किया गया उसके बाद मंचासीन अत्तथियो द्वारा करैरा नगर के सभी पत्रकारो को फूलमाला एंव उपहार देकर सम्मानित किया गया एवं मंच का सफल संचालन बडे ही सहज सरल स्वभाव के धनी ,युगल किशोर शर्मा ,जी एवं ब्रिजेश पाठक जी द्वारा किया गया जिसमे नारद मुनि जी के कार्यो के बारे विस्तार से वतलाया
हेमंत भार्गव की रिपोर्ट