जिले मुख्यालय के कई स्थानों पर पुलिस की दबिस
डिंडौरी कोतवाली पुलिस ने जबरदस्त करते हुए मुख्यालय के छह स्थानों पर दबिश देते हुए लगभग ₹50000 कीमत की शराब पकड़ी। ज्ञात हो कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा क्षेत्र के 5 किलोमीटर के दायरे में शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाया था किंतु डिंडोरी जिला मुख्यालय में पिछले वर्षों से लगातार अवैध शराब के विक्रय का सिलसिला जारी रहा है शराब विक्रेताओं और ठेकेदार के द्वारा गली कूचे में शराब उपलब्ध कराने की वजह से उपजे हालात के कारण आम जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा था और लगातार खबरों के प्रकाशन के बाद भी संबंधित विभाग हरकत में नहीं आ रहा था। पिछले दिनों मुख्य बस स्टैंड में शराब बिक्री होते का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और कार्रवाई को अंजाम दिया। कोतवाली पुलिस ने बताया कि इस प्रकार की कार्यवाही लगातार चलते रहेगी जिससे शराब के अवैध कारोबार में नियंत्रण लग सके।
✍️ डिंडोरी से कमला कांत पाण्डेय की रिपोर्ट