बसरिया पंचमाधव पंचायत से रीता कुमारी पूर्ण बहुमत के लिए जनता का पूरा सहयोग मांगा । रीता कुमारी ने कहा मेरे ससुर जी ने बासुदेव प्रसाद यादव 50वर्षो से आप लोगो की सेवा की है , एक बार मुझे मौका दे । जनता का साथ हमेशा से था एक बार और साथ पूर्ण बहुमत के साथ चाहिए । अपना कीमती मत दे कर विजय बनाए । आप लोगो के सहयोग से अगर मैं जीत जाऊंगी तो जिस तरह से मेरे ससुर जी ने समाज में जनता का साथ दिया है ठीक उससे कई गुना ज्यादा समाज में विकास करवाऊंगी । एक बार आप लोग अपना अमूल्य वोट दे कर विजय बनाए । रीता कुमारी ने कहा अपनी पंचायत को भ्रष्टाचार मुक्त कराना है , मेरा क्र. संख्या 4 , चुनवा चिन्ह बेल्ट छाप है , अगर जनता का सहयोग रहा है तो हम अपनी पंचायत का विकास करेंगे और एक आदर्श पंचायत बनाएंगे, सरकारी फंड लायेंगे पूरी पंचायत का विकास करेंगे । आज के जमाने में लोग जीत ने के बाद सिर्फ और सिर्फ अपने गांव घर का ही विकास करते है । पंचायत के बारे में सोचना ही भूल जाते है और पंचायत का विकास करते नही है, सिर्फ दांत दिखा कर चले जाते है ,आप लोगो से वादा है विकास होगा तो पूरा पंचायत का विकास होगा। मैं खुश रहूं या ना रहूं पर मुझे कोई गम नही पर हमारी बसरिया पंचमाधव पंचायत की जनता को ब्लॉक कामों से खुश जरूर रखूंगी जीत जाने के बाद आप लोगो से वादा करती हूं , बासुदेव प्रसाद यादव के जैसे बिना स्वार्थ भाव के समाज की सेव करने में खरा उतरूंगी। पंचायत में हर एक गांव में पूरा ईमानदारी पूर्वक सरकारी फंडो को बाट कर काम करवाऊंगी जरूरत मंद लोगो को रोजगार भी मिलेगा , नाली , सड़क , राशन कार्ड , बिरधा पेंशन , प्रधानमंत्री आवास , छठ घाट, सुंदरी करन , बसरिया पंचमाधव पंचायत को जिला में आर्दश पंचायत बनाने पूरा कोशिश करूंगी , महिलाओं को सशक्तिकरण आगे लाना और रोजगार दिलवाना । जनता की समस्या सुनने के लिए प्रत्येक माह में जनता दरबार लगाना , पंचायत के जिस गांव पानी में दिक्कत है वह पर पानी की व्यवस्था करवाऊंगी , छोटे मोटे झगड़े को गांव में ही सिमटाऊंगी थाना तक नही जाने नही दूंगी , कृषि सिंचाई और बीज की व्यवस्था कराऊंगी , सरकार द्वारा सभी योजनाओं में वार्ड सदस्य के द्वारा विकास का कार्य किया जाएगा ,
झारखंड प्रभारी की रिपोर्ट
Sachin kumar