जिला शिवपुरी तहसील खनियाधाना के अंतर्गत ग्राम राजापुर
नेशनल भारत न्यूज़ से जिला रिपोर्टर अरविंद पत्रकार ने संकल्प लिया है

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने भीषण गर्मी को देखते हुए अपने-अपने घरों बगीचे व मोहल्ले के पेड़ों पर जल पात्र रखें और सेवकों ने प्रतिदिन सकोरे में पानी डालने की संकल्प लिया है और सभी जागरूक होकर सहयोग करने की बात कही और नगर व गांव के छोटे बड़े छात्रों को बढ़ा चढ़ाकर सहयोग करने को कहा है इस कार्यक्रम में अरविंद पत्रकार के कई साथियों ने उनका साथ दिया है संजीव सूर्यवंशी धर्मेंद्र अर्गल लव कुश जाटव सत्यभान जाटव छोटू राजा आदि सेवकों ने सहाभगिता दी,
जल ही जीवन है