चंदेरी नगर पालिका के सब इंजीनियर सहित अन्य 3 कर्मचारियों पर लगाया शिकायकर्ता ने प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने की एवज में रिश्वत मांगने का आरोप
चंदेरी। वैसे तो आए दिन कर्मचारियों की जनसुनवाई सहित कलेक्ट्रेट में शिकायते सामने आती रहती है , लेकिन चंदेरी में एक बड़ा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें शिकायतकर्ता मोहित कोहली ने बताया कि उसे प्रधानमंत्री आवास के स्वीकृत कराने के एवज में 20 हजार रुपए रिश्वत के तौर पर मांग की उसने आरोप लगाते हुए

कहा कि नगरपालिका के सब इंजीनियर जयदीप शाक्यवार एवं अन्य तीन कर्मचारी विपुल यादव , निशांत ठाकुर एवं रामकुमार सेन आवास स्वीकृत कराने की मांग को लेकर 20 हजार रुपए मांगते है यहां तक की कर्मचारी कहते है की अगर रिश्वत नहीं दोगे तो नगर पालिका के चक्कर काटते रहोगे लेकिन आवास नहीं मिलेगा, शिकायतकर्ता ने कहा कि उसने 15 मार्च को आवेदन सौंपकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी को शिकायत दर्ज करवाई थी लेकिन आज दिनांक तक उस शिकायत में कोई कार्रवाई नहीं हुई है जिसमें कहीं ना कहीं मुख्य नगरपालिका अधिकारी के ऊपर भी गंभीर सवाल खड़े होते हैं
रिपोर्टर/केशव कोली