चंदेरी- रेशम तानी बुनकर मजदूर यूनियन के द्वारा रेशम तनाई की दरों मे वृद्धि को लेकर यूनियन की बैठक का आयोजन किया मजदूर यूनियन के सचिव अशोक लालमणि ने बताया कि आगामी 1 अप्रैल 22 से रेशम तानी बनवाई मजदूरी ₹300 प्रति किलोग्राम से ली जावेगी रेशम तग्गी प्रति सैकड़ा ₹50 गज 62 तक, मजदूरी 62 गज से 105 गज तक ₹75 प्रति सैकड़ा ली जाएगी 500 घर से 1000 घर तक की मजदूरी ₹500 प्रति किलो से ली जाएगी रेशम कटती प्रति किलो पर 20 ग्राम ली जाएगी बारिश के मौसम में 62 गज तानी का भजन 33 ग्राम प्रति सैकड़ा के हिसाब से मानना होगा किसी भी मौसम में रेशम मोटा निकलने पर जो वजन तानी का होगा वही माना जाएगा पूर्व में 13/ 10 /2019 को नवीन दरें निर्धारित की गई थी कोरोना काल में यूनियन के द्वारा किसी प्रकार की दरों में वृद्धि नहीं की गई है आज की परिस्थितियों पर निर्भर होकर हर क्षेत्र में बढ़ती महंगाई को देखते हुए यूनियन ने यह फैसला लिया है आज की मीटिंग में प्रमुख रूप से अध्यक्ष रियाज अहमद अंसारी ,खालिद मोहम्मद ,अब्दुल कलीम, पृथ्वीराज प्राणपुर, साजिद मोहम्मद ,सगीर सूखे वाले ,अलीम खिन्नी वाले ,खालिद छुटके ,महमूद अहमद ,शकील मौलाना, मुजीब उररहमान ,मोहम्मद हारून , सहित अन्य उपस्थित रहे।
लोकेशन/चंदेरी
✍️ रिपोर्टर/केशव कोली