बारां, 11 मार्च। जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक मिनी सचिवालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिले की सभी तहसीलों में वर्ष 2021 खरीफ के तहत बाढ़ एवं अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को मुआवजा नहीं मिलने की समीक्षा की गई समीक्षा में पाया गया कि प्रभावित किसानों द्वारा जानकारी के अभाव में अभी तक डीएमआईएस पोर्टल पर आवेदन नहीं किए गए हैं जिससे उन्हें कृषि आदान-अनुदान मुआवजा नहीं मिल पा रहा है। इस संबंध में समस्त तहसीलदारों को निर्देशित किया गया कि वे आगामी 7 दिवस में चिन्हित प्रभावित किसानों के आवेदन डीएमआरएस पोर्टल पर शीघ्रता से अपलोड करावे जिससे किसानों को मुआवजा राशि वितरित कराई जा सके। इसी क्रम में किसानों को यह सूचित करने को कहा गया कि वे अपने जनाधार कार्ड की डिटेल आधार संख्या, खाता संख्या, मोबाईल नंबर आदि ई-मेल से अपडेट करवाते हुए संबधित हल्का पटवारी को आवश्यक दस्तावेज शीघ्रता से उपलब्ध करावें।
बैठक में राजस्व प्रकरण, वसूली के लक्ष्य, पेंशन प्रकरण, राजस्थान सम्पर्क पर लंबित प्रकरण समेत विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा करते हुए वांछित लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर भूमि आवाप्ति के प्रकरण, पट्टों के प्रकरण, रोड़ा एक्ट, एलआर एक्ट, सीमाज्ञान के प्रकरण, 17 सीसी के प्रकरण, वसूली के प्रकरणों का निस्तारण निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप करने के निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर एडीएम बृजमोहन बैरवा, सीईओ कृष्णा शुक्ला, एसडीएम बारां दिव्यांशु शर्मा, समस्त उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, आदि मौजूद थे।
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार हितों के लिए सतत संघर्षशील: नरेन्द्र
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार हितों के लिए सतत संघर्षशील: नरेन्दहा जीपुर:- इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के वैशाली जिला इकाई की बैठक...