बच्चों ने जाना कैसे चंद्र एवं सूर्य ग्रहण होता है
छपारा – राज्य शिक्षा केंद्र के शिक्षा में गुणवत्ता लाने हेतु विषय वस्तु को सरल और स्पष्ट बनाने विकासखंड स्तर पर 7 मार्च से नवीन प्राथमिक शाला, कन्या शाला, उत्कृष्ट विद्यालय, गोरखपुर, बीजादेवरी, भीमगढ़ एवं चमारी खुर्द जन शिक्षा केंद्रों से विषय वार भाषा,गणित, विज्ञान एवं पर्यावरण विषयों पर बच्चों के सहयोग से शिक्षकों के द्वारा टी एल एम तैयार कर मेला का आयोजन स्कूलों पर प्रदर्शन किया जिसके बाद सभी 72 टीएलएम प्रतिभागियों के साथ साथ स्थानीय गणमान्य नागरिकों और जनप्रतिनिधियों का बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु मेला में पहुंचना हुआ और उपस्थित सभी शिक्षकों शिक्षिकाओं ने अवलोकन किया एवं पाठ्यवस्तु को सीखा और चयन किए गए टीएलएम (शिक्षण अधिगम सामाग्री) को 11 मार्च नगर के उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान के पास स्थित अंबेडकर भवन पर मेला में शिक्षकों द्वारा प्रदर्शन शामिल कर किया गया प्रथम द्वितीय तृतीय के रूप में भाषा समूह से रीता आमोस, उमाशंकर पाठक, अमरीश सैयाम, विज्ञान समूह से मंसाराम परवारी, मुकेश कुमार गोल्हानी, मीरा यादव एवं गणित समूह से संजय विश्वकर्मा , बिंदु बेलिया और श्रद्धा ठाकुर ने इस विकास खंड स्तरीय टी एल एम मेला में विजेताओं के रूप में स्थान प्राप्त किया जो आगामी 14 मार्च को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
✍️ छपारा से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट