जनपद शिक्षा केंद्र में विकासखंड स्तरीय t.l.m. निर्माण सह प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया जिसमें विकास खंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड स्त्रोत समन्वयक समस्त बीएसी एवं समस्त सीएसई एवं रामदास शर्मा जी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे
T.l.m. मेला में विकासखंड के पांच संकुल केंद्रों के 9-9 tlm चयनित होकर आए ब्लॉक में सभी शिक्षकों द्वारा टी एल एम का बढ़-चढ़कर प्रदर्शन किया गया एवं शिक्षकों द्वारा बताया गया कि टी एल एम कबाड़ से जुगाड़ के माध्यम से शिक्षा दी जा सकती है छात्र t.l.m. के माध्यम से बहुत अच्छे से सीख सकते हैं टी एल एम चयनित होकर जिला स्तर पर प्रदर्शन के लिए जाएंगे
कार्यक्रम के अंत में वात्सल्य भोज का आयोजन भी किया गया
लोकेशन/चंदेरी
✍️रिपोर्टर/केशव कोली