भैसमा—: माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विधानसभा सत्र में प्रदेश में कुल 6 नवीन तहसील की घोषणा की गई जिसमें कोरबा जिला से भैसमा एवं दीपका को पूर्ण तहसील बनाने की घोषणा शामिल है ।भैसमा उप तहसील को तहसील बनने की घोषणा सुनते ही क्षेत्रवासियों ग्राम भैसमा के ग्रामीणों, अधिवक्ताओं में काफी हर्ष व्याप्त है तहसील बनने की घोषणा से सबसे ज्यादा स्थानीय अधिवक्ता प्रसन्न नजर आए, ज्ञात हो कि ग्राम भैसमा का उप तहसील सन 1992 -93 से संचालित है जो कि अविभाजित मध्यप्रदेश में पूर्व उपमुख्यमंत्री स्वर्गीय प्यारेलाल कंवर के द्वारा प्रारंभ कराया गया था। जिसका आज माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा तहसील के रूप में घोषणा कर पूरे क्षेत्र वासियों को सौगात दी गई है भैसमा उप तहसील का क्षेत्रफल काफी फैला हुआ है इसके अंतर्गत 100 किलोमीटर के परिसीमन तक के ग्राम सम्मिलित हैं जिसकी संख्या एक सौ से भी अधिक है तहसील बनने से राजस्व प्रकरणों का निपटारा शीघ्र होगा ,सरपंच ग्राम पंचायत में भी मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किए हैं
✍️ ब्यूरो चीफ अशोक कुमार श्रीवास की रिपोर्ट