झुमरी तिलैया पीड़ित गोविंद शर्मा जो की असनाबाद के निवासी है उनके साथ ठगो ने एटीएम फ्राउड़ कर ₹95000 की निकासी कर एकाउंट को जीरो बैलेंस कर दिया। गोविंद शर्मा काली मंदिर निकट IDBI ATM से कुछ रकम निकालने गए थे। तभी पीछे से घात लगाए ठगो ने कहा आपका ट्रांस्केशन पूरा नहीं हुआ एक बार फिर से कर लीजिए। भोले भाले गोविंद शर्मा जी को ठगो ने बातो में फंसाकर एटीएम पासवर्ड देख लिया और चालाकी से एटीएम बदलकर दूसरा एटीएम हाथ में दे के चले गए। गोविंद शर्मा को तब तक कुछ भी समझ नहीं आया । पर अचानक जब एक एक कर के खाते से ट्रांसक्शन होते होते 95000 के मेसेज आए तो उनके होश उड़ गए आनन फानन में sbi बैंक पहुचे तो पता चला अकाउंट जीरो हो गया। झुमरी तिलैया थाना में जाके थाना प्रभारी को एक आवेदन कर अपनी जमा पूंजी को वापस कराने के लिए मदत करने के लिए कहा और निवेदन किया ।
