लैलूंगा- ग्रामीण अंचल में बसा ग्राम पंचायत भकुर्रा के आश्रित ग्राम मुसकट्टी में शिव शंकर की महापर्व शिवरात्रि में पहुंचे जिला पंचायत सदस्य श्रीमती यशोमती सिदार जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण पैंकरा एवं सरपंच कटकलिया श्रीमती सुशीला सिदार जल अभिषेक पूजा अर्चना कर भगवान शिव जी आशीर्वाद लिए आदिवासी अंचल में बसा अद्भुत गुफा जो प्राकृतिक सृष्टि की देन है जो गया गुफा नाम से मुसकट्टी स्थित में है जहां संत स्वर्गीय श्री धनसाय गुरुजी महाराज जी की असीम अनुकंपा रही है आस्था और विश्वास का प्रतीक बना हुआ है जो ग्रामवासी मिलकर भजन कीर्तन कर शिवजी को प्रसन्न करने में लगे रहते हैं वही बाहर से आए हुए गणमान्य नागरिकों के लिए भंडारा स्वरूप भोजन की व्यवस्था रहती है जो गांव वालों की लिए बड़े ही गौरव की बात रही आपको बता दें कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम मुसकट्टी में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर शिवरात्रि की महापर्व को धूमधाम से मनाया गया आदिवासी क्षेत्र के भक्तों की विश्वास की प्रतीक है वहीं क्षेत्र के भक्त गण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार हितों के लिए सतत संघर्षशील: नरेन्द्र
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार हितों के लिए सतत संघर्षशील: नरेन्दहा जीपुर:- इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के वैशाली जिला इकाई की बैठक...