कोरियाडीह गांव में विधायक उमाशंकर अकेला के द्वारा शिलापट शिलान्यास चेंगड़वा डैम का उद्घाटन कराया गया । मैक पर महाजूद बरही डीएसपी नाजिर अख्तर और कांग्रेस के उप अध्यक्ष राजू राणा, पंचायत अध्यक्ष बिरेंद्र यादव , विधायक पेयजल प्रतिनिधी छठू गोप , खाद आपूर्ति प्रतिनिधि बासुदेव प्रसाद यादव साथ में कांग्रेस के कार्यकर्त्ता और जनता जरधन ,

बहुत दिनों से यह के किसान भाई लोग सिंचाई के लिए परेशान थे । किसान भाई लोगो के लिए अब चेंगड़वा डैम का निर्माण के साथ इसकी गहरीकरण भी किया जायेगा , जिसमे ग्रामिनो को कृषि करने के लिए बहुत बड़ी सुविधा मिलने वाली है , गरीब किसानो को कृषि करने के लिए अब सुविधा हो जायेगी , इस चेंगड़वा डैम के माध्यम से यह के कई गावों को सिचाई करने के लिए अब दिक्कत नही होगी , किसानो का कहेना है अब कृषि करने में हम लोगो को बहुत आराम होगा जल के लिए अब ज्यादा दिक्कत नही होगी ।