केवलारी विधानसभा क्षेत्र मंडल पलारी के अंतर्गत ग्राम मानेगांव । विगत दिनों से ग्राम में चल रही श्री राम कथा महोत्सव के कार्यक्रम में पहुँचे केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह।कथा पंडाल में पहुँचकर केवलारी विधायक श्री राकेश पाल सिंह ने कथा वाचक परम् पूज्य राजन महाराज जी के श्री मुख से कथा का श्रवण किया।महाराज श्री से केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह ने आशीर्वाद प्राप्त किया।

*शाम *4 बजे* ग्राम डोकरराँजी में से चल रही श्री मद भागवत कथा में पहुँचकर परम पूज्य कथा वाचिका परम पूज्य श्री रिचा मिश्रा जी महाराज के श्री मुख से कथा का श्रवण किया। केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह जी व्यासः पीठ में नमन कर दीदी श्री से आशीर्वाद लेकर पुण्य लाभ प्राप्त किया।श्रीमद्भागवत कथा पंडाल मे समस्त श्रोताओं की उपस्थिति रही। केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह जी ने गर्मजोशी से स्वागत करने पर राय परिवार का आभार व्यक्त किया।

केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह जी के साथ समस्त ग्रामीण जन एवं भक्त जनों की उपस्थिति रही।केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह ने संध्या आरती में शामिल होकर पूण्य लाभ प्राप्त किया।केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह जी के साथ श्री दामोदर शुक्ला जी,भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीराम ठाकुर जी,जिला कार्यकारणी सदस्य श्री वसंत ठाकुर जी,मंडल अध्यक्ष श्री कृष्णकुमार ठाकुर जी,श्री प्रकाश ठाकुर जी,श्री भुवन ठाकुर जी,श्री सुजीत राय जी,श्री संदीप सोनी जी,श्री धर्मेंद्र सोनी जी एवं धर्म प्रेमियों की उपस्थिति रही।
✍️जिला ब्यूरो प्रशांत श्रीवास्तव की रिपोर्ट