कसरावद- बोरावा में आयोजित वूमंस प्रमोशन हॉकी टूर्नामेंट भाग लेने आई टीमों द्वारा कसरावद में स्वच्छता अभियान रैली निकाली गई
रैली कसरावद न्यायालय परिसर से निकाली गई जिसे न्यायाधीश श्री राकेश भिड़े एवं एसडीएम श्री संघ प्रिय द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया रैली में इंदौर ,बड़वानी, खरगोन ,और देवास ,से आई टीमों ने भाग लिया इस अवसर पर नगर परिषद सीएमओ संजय रावल, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि इंदर सिंह राठौड़ ,डॉ शिरीष जैसवाल, अभिभाषक अक्षय राठौड़, पैरा लीगल वालंटियर आकील खान, देवदत्त एक्कल सहित न्यायालय कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे
खरगोन जिले से ब्यूरो चीफ अजीज सूफी की रिपोर्ट