चंदेरी- भारत सरकार सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय ने विभागीय कार्यशाला के माध्यम से उद्यमिता जागरूक कार्यक्रम का आयोजन हैंडलूम पार्क में एमएसएमई विकास संस्थान इंदौर के द्वारा किया गया जिसके सह आयोजक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र व हथकरघा कार्यालय चंदेरी रहे ।
चंदेरी साड़ी उत्पाद को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बिक्री के लिए जोर दिया गया एक्सपोर्ट करने को लेकर सौरभ मिश्रा ने बताया मोटा पैसा कमाना है तो फेसबुक, गूगल, ट्यूटर, इंस्टाग्राम पर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं अपने प्रोडक्ट हेज टैग करके प्रमाणिकता के साथ डालें प्रोडक्ट पर जीआई टैग ,हैंडलूम ब्रांड और सिल्क मार्क लगे टेक आप की प्रमाणिकता का आधार बनते हैं इस कारण से इंपोर्टर सीधे आपके डिजाइनों को पसंद करेगा और भारी-भरकम ऑर्डर के साथ आप से जुड़ेगा इसके लिए आपको बाजार की मांग अनुसार डिजाइन बनाने होंगे क्योंकि ह्यूमन पैड यही काम करता है सरकारी स्तर पर हैंडलूम को सपोर्ट करने के लिए कई संस्थान कार्य कर रही है इसके लिए ट्रेड लिंकेज, प्रोडक्ट लिंकेज, डिजाइन हाउसेस ,ग्लोबल दुनिया में वैल्यू लिंकेज, मार्केटिंग एंड डेवलपमेंट लिवर इन्वेस्टमेंट, रॉ मैटेरियल आदि फैसिलिटीयों को इंटरनेट के माध्यम से प्रोवाइड कराया जा रहा है जिसका लाभ भी आप ले सकते है
प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम के तहत ले सकते हैं सहायता:-
एम एस एम ई मंत्रालय अपने विभाग में पंजीकृत उद्यमियों के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत ₹1000000 तक का लोन सर्विस कार्य के लिए एवं 25 लाख तक का लोन मैन्युफैक्चरिंग कार्य के लिए देता है जिसमें 15 से 35% सब्सिडी देने का प्रावधान निर्धारित है इसकी संपूर्ण प्रोसेस ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से की जा सकती है साथ ही विभाग के माध्यम से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनों में भाग लेने के लिए उद्यमी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं प्रदर्शनी में भाग लेने के उपरांत स्टॉल रेंट विथ लगेज किराए आदि का भुगतान विभाग के माध्यम से उद्यमियों को किया जाता है आने वाले समय में एक्सपोर्ट काउंसिल की स्थापना से भी इनकार नहीं किया जा सकता आप लोगों को आगे आकर एक्सपोर्ट के माध्यम से अपने व्यापार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने का भरपूर प्रयास करना चाहिए कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रकाश कुमार इंदौरे महाप्रबंधक उद्योग विभाग, अनुज्ञा हांडू एम एस एम ई ,एस के शाक्यबार ए डी एच ,केके गुप्ता ए डी एच ,अरुण सोमानी ,असीर अहमद ,अशोक लालमणि, राजेश तिवारी ,मुशीर मोटामल ,हुकुम कोली सहित अन्य बुनकर ,उद्यमी उपस्थित रहे
लोकेशन/चंदेरी
✍️रिपोर्टर/केशव कोली