जिले के गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सिवनी कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है जिसमें मीडिया प्रभारी तौफीक खान ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पूर्व उप रोड ब्लॉक में दादा हीरा सिंह मरकाम की प्रतिमा 10 फरवरी को लगाई गई थी जिसे 17 फरवरी की रात में अज्ञात असामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़ दिया गया जिससे सभी आदिवासी समाज में जमकर आक्रोश है

जिसके चलते मंगलवार को सिवनी में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बैनर तले एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया है और दोषियों पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है इस मौके पर धनोरा क्षेत्र के भी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी बड़ी संख्या में इस ज्ञापन कार्यक्रम में शामिल हुए जहां छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की है।
✍️जिला ब्यूरो प्रशांत श्रीवास्तव की रिपोर्ट