सिवनी जिले के गोपालगंज के रहने वाले अरशद खान पिता अश्पाक खान का आई पी एल के मुंबई इंडियंस ने अनुबंधित किया है । हम आपको बता दें कि सिवनी जिले के वॉइस क्लब से खेलने वाले अरशद खान को जोकि जबलपुर संभाग की तरफ से मध्य प्रदेश रणजी ट्राफी में खेलते थे

आज मुंबई इंडियंस ने उन्हें में खरीदा अरशद खान को मुम्बई इंडियन ने अपनी टीम के लिए 20 लाख ,रुपए में शामिल किया है , जिससे सिवनी के किर्केट खिलाड़ियों में हर्ष का माहूंल है। बधाइयों का तांता लगा हुआ है ,लोग बधाई दे रहे है ,मिठाइयों बांटी जा रही है । खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल है ।
✍️प्रशांत श्रीवास्तव की रिपोर्ट