बिहार में स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिहार से पहले देश के अन्य राज्यों में सर्वाधिक तेजी से महिलाओं का टीकाकरण हुआ है। इन राज्यों में सबसे ऊपरी क्रम में केरल है जहां अब तक के लगे टीके की 52.3 प्रतिशत महिलाओं को लगाया गया है, पांडुचेरी में 51.7 आंध्र में 52% तमिलनाडु में 51.1% महिलाओं का टीकाकरण किया गया है इसके बाद बिहार का स्थान है।
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा राज्य कर्मियों के साथ सभी स्वास्थ्य कर्मियों और सरकार के लिए यह गौरव की बात है।
शुरुआती दौर में महिलाएं टीका लगाने से डरती थी ।खासकर गर्भवती महिलाओं में झिझक ज्यादा थी उन्हें टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कई अभियान और परामर्श शत्र आयोजित किया गया। हमने इसकी आवश्यकता और प्रभाव के बारे में निरंतर उन्हें जानकारी दिया गया।
इधर पटना में केयर इंडिया के प्रमुख मोहंती ने कहा कि केंद्रों पर महिलाएं पहले असहज महसूस करती थी। लेकिन आज स्थिति में बड़े बदलाव और परिवर्तन आए हैं ।महिलाएं पहले टीकाकरण से जुड़े कई सवाल लेकर आती थी ।लेकिन अब लोग बिना किसी झिझक के केंद्र पर आती है और टीकाकरण करने में आगे रहती हैं।